Delhi/Alive News: भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत को अलीगढ़ पुलिस ने हिरासत में लेकर टप्पल थाने में बैठाया था, लेकिन राकेश टिकैत अफसरों को गच्चा देकर थाने से फरार हो गए। पुलिस को भनक लगी तो अधिकारी दलबल के साथ उनके पीछे भागे। वहीं, राकेश टिकैत ने एक गाड़ी को रुकवाकर उसमें सवार हो गए , वो भागने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दोबारा पकड़ लिया।
राकेश टिकैत ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर बुलाई गई किसानों की महापंचायत में शामिल होने के लिए निकले, लेकिन उनको टप्पल में अलीगढ़ पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि पुलिस किसानों को उनके घरों में नजरबंद करके नोएडा जाने से रोक रही है। कहा कि आप हमें कब तक हिरासत में रखेंगे। अगर आप हमें बंद रखेंगे तो हम किससे बात करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर अधिकारियों का ऐसा ही रवैया रहा तो किसानों का आंदोलन और तेज कर दिया जाएगा।
वहीं, कुछ देर टप्पल थाने में राकेश टिकैत रहे, लेकिन जैसे ही उनको मौका मिला तो वह थाने से भाग निकले। पुलिस पीछे-पीछे भागी और राकेश टिकैत को दोबारा पकड़ लिया। हालांकि, इस दौरान राकेश टिकैत गाड़ी में बैठ गए थे, पर पुलिस ने उनको रोक लिया।
बता दें कि मुआवजे समेत अन्य मांगों को लेकर किसान नोएडा में डटे हुए हैं। मंगलवार को 160 से ज्यादा किसानों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन शाम को सभी को छोड़ दिया गया था। वहीं, पंजाब के किसानों ने भी 6 दिसंबर को दिल्ली कूच का एलान किया। किसानों के फैसले को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है।