November 16, 2024

राजकीय विद्यालय सराय ने कल्चरल प्रोग्राम में प्रथम तथा परेड मे तृतीया पुरूस्कार किया प्राप्त

Faridabad/Alive News : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सराय ख्वाजा की सैंट जान एंबुलैंस बिग्रेड ने जिला रैडक्रास के आदेशानुसार तथा प्राचार्या नीलम कौशिक के निर्देशानुसार जिला स्तरीय गणतन्त्र समारोह में परेड मे भागीदारिता कर शानदार प्रदर्शन कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की सैंट जान एंबुलैंस बिग्रेड अधिकारी रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि सैंट जान एंबुलैंस बिग्रेड ने जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होनें इस सफलता का पूरा श्रेय वाणिज्य प्रवक्ता देशराज गोला के अथक परिश्रम को दिया, उनके मार्ग निर्देशन में पिछले एक माह से सभी बच्चें परेड का अभ्यास कर रहे थे।

प्राचार्या नीलम कौशिक ने बताया कि विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता तथा जूनियर रैडक्रास अधिकारी रविन्द्र कुमार मनचन्दा के नेतृत्व में विद्यालय की सैंट जान एंबुलैंस बिग्रेड विगत वर्षों से शानदार प्रर्दशन कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त करती रही है, इन्ही के नेतृत्व में एंबुलैंस बिग्रेड ने 22 वीं एंबुलैंस प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। प्राचार्या नीलम कौशिक ने बताया कि इसके अतिरिक्त कल्चरल प्रोग्राम में जिला स्तरीय गणतन्त्र समारोह में सराय की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया, जिसका पूरा श्रेय टीम सराय ख्वाजा के साथ विशेष रुप से अध्यापक मनोज को जाता है, मनोज के प्रयासों से सराय ख्वाजा विद्यालय को लगातार कई वर्षों से यह सम्मान प्राप्त हो रहा है।

विद्यालय की प्राचार्या नीलम कौशिक, सचिव जिला रैडक्रास व सैंट जान एंबुलैंस बी. बी. कथूरिया, जिला प्रशिक्षण अधिकारी ईशान कौशिक, रविन्द्र कुमार मनचन्दा, रेनु शर्मा, देश राज, मनोज, ब्रहम्देव यादव एवम पूरे विद्यालय स्टाफ ने सैंट जान एंबुलैंस बिग्रेड का और कल्चरल प्रोग्राम में प्रथम आने पर सभी सदस्यों का शानदार उपलब्धि के लिए विशेष रुप से अभिवादन करते हुए आभार व्यक्त किया। सराय टीम को मुख्य अतिथि ज्ञान चन्द गुप्ता, विधायिका श्रीमति सीमा त्रिखा, उपायुक्त अतुल कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमति सतेन्द्र कौर व अन्य गणमान्य अतिथियों ने शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।