January 15, 2025

राजेश तेजपाल बने HSEB वर्कर यूनियन के सर्कल सचिव

Faridabad/Alive News : हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन के टी.एस. सर्कल सचिव फरीदाबाद का चुनाव शान्तिपूर्ण रूप से वीरवार को कराया गया। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के सर्कल परिसर सेक्टर-18, ऐ-4, पर यूनियन के चुनाव अधिकारी प्रदेश उपमहासचिव सुनील खटाना व फरीदाबाद के सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए, चुनाव में टी.एस. सर्कल सचिव राजेश तेजपाल को यूनियन के प्रति अग्रसर होते देख सभी कर्मचारियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से चुना गया

व पद के प्रति गोपनीयता की शपथ दिलाई अपने सम्बोधन मे नवनियुक्त टी.एस. सर्कल सचिव राजेश तेजपाल ने कहा कि मुझे सर्कल सचिव चुने जाने पर आप सभी साथियों का मैं तहे दिल से आभारी हूँ व अपने पद के प्रति किसी भी कर्मचारी साथी के कार्य को प्रमुखता से उठाऊंगा व कराऊंगा यूनियन में हर सम्भव प्रयासरत रहूँगा

कर्मचारियों के अधिकारों के हितों के लिये सदैव तत्परता से अग्रसर रहकर संगठन में निस्वार्थ भाव से कार्य करूँगा इस मौके पर एचएसईबी वर्कर्स यूनियन में दूसरी यूनियन को छोडक़र आये लगभग 45 कर्मचारी साथियों ने सुनील खटाना की अगुवायी में यूनियन की सदस्यता ग्रहण की

इस अवसर पर एनआईटी फरीदाबाद जोन के पूर्व यूनिट प्रधान बृजपाल शर्मा, ओल्ड व ग्रेटर फरीदाबाद यूनिट के प्रधान लेखराज चौधरी व सचिव जयभगवान आंतिल, बल्लभगढ़ यूनिट के प्रधान रामनिवास व सचिव कर्मबीर यादव, एनआईटी यूनिट के प्रधान बलबीर कटारिया व सचिव बृजपाल तंवर, राजाराम ठाकुर, अरविन्द त्यागी, रमेश चटकारा, रफीक खान, सुखबीर, मुरारी लाल शर्मा, राजकुमार शर्मा, प्रमोद, सतीश रोहिला आदि अनेकों कर्मचारी साथी मौजूद रहे ।