January 13, 2025

राजेश दहिया रोशन सितारे अवार्ड से सम्मानित

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद की जानी मानी ब्यूटी एकेदमी राजस्थान हैयर एडं ब्यूटी एकेदमी को मुम्बई स्थित बांद्रा के एक कार्यक्रम में रोशन सितारे अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि प्रसिद्ध खलनायक अली खान व पार्शव गायक व अभिनेता अरूण बक्शी, संगीतकार ललीत सैन ने राजस्थान हैयर एडं ब्यूटी एकेदमी के चेयरमैन राजेश दहिया को रोशन सितारे अवार्ड देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर मुख्यातिथि अली खान ने अपने सम्बोधन में कहा कि राजस्थान ब्यूटी एकेदमी के चेयरमैन राजेश दहिया की जितनी तारिफ की जाए उतनी कम है, यह बहुत बड़ी बात है कि इन्होंने राजस्थान के छोटे से गांव से अपना व्यवसायिक जीवन आरंभ किया और आज छोटे-बड़े शहरों के हर कोने में इनके काम की तारिफ हो रही है।

जिसमें दिल्ली, यूपी, राजस्थान के साथ हरियाणा और अब मुम्बई जैसी माया नगरी में भी इनके काम का डंका बजने लगा है। इस कार्यक्रम में फिल्म जगत की दर्जर्नों हस्तियां मौजूद रही। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन राजेश दहिया ने रोशन सितारे संस्था के सभी पदाधिकारियों का उक्त सम्मान देने पर दिल से आभार व्यक्त किया ।