January 23, 2025

राजस्थान बोर्ड ने जारी की 10वीं, 12वीं की डेट शीट, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा

Jaipur/Alive News: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान, अजमेर द्वारा राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की डेट शीट और टाइम-टेबल जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन अजमेर द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं मार्च में आयोजित की जाएंगी।

मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा नौ मार्च से तो कक्षा 10वीं की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होगी। बोर्ड सचिव ने बताया कि आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया गया है, वहां छात्र राजस्थान बोर्ड परीक्षा तिथियों को देख एवं डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड परीक्षाओं में इस वर्ष 21 लाख 12 हजार 206 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण किया है।