January 23, 2025

बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, कीचड़ में तब्दील हुई शहर की सड़कें

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद में आईएमडी विभाग ने दो दिनों का बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश की वजह से फरीदाबाद की सड़के कीचड़ में तब्दील हो गई है। खास तौर से हार्डवेयर और पाली की तरफ जाने वाले सड़क बारिश के समय सबसे अधिक खराब स्तिथि में रहती है। ऊपर से शहर में बारिश के पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण सड़के नदियों और कीचड़ में तब्दील हो जाती है।

दरअसल, फरीदबाद के लगभग सभी वार्डों में सीवर ओवरफ्लो की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। ऐसे में बारिश का आना फरीदाबाद वासियों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है। शहर की अधिकतर कॉलोनी और सेक्टर टूटी सड़के और सीवर ओवर फ्लो लोगों की सबसे बड़ी परेशानी है।

क्या कहना है लोगों का

सेक्टर 23 संजय कॉलोनी निवासी गंगाराम का कहना है कि आम दिनों में ही सड़कों पर पानी रहता भरा रहता है। बारिश की वजह से सड़क पर गंदे पानी की नदी बहने लगती है। जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ जाती है।

इसके अलावा प्रमोद का कहना है कि मैं अपोलो फार्मेसी में काम करता हूं। बारिश के मौसम में सड़कों पर भरे पानी से फार्मेसी तक जाने में दिक्कतें होती हैं। कई बार कपड़े भी खराब हो जाते है। यदि 1 दिन भी फार्मेसी बंद करनी पड़े तो इससे आम जन को काफी दिक्कतें होती है।

डबुआ निवासी महिंद्र का कहना है कि जनवरी के महीने में अबकी बार बहुत ठंड है और इस बारिश से ठंड और बढ़ गई है। उपर से नगर निगम, स्मार्ट सिटी और एफएमडीए अधिकारियों ने विकास कार्यों के नाम पर पूरे शहर को खोद दिया है। जगह जगह गड्ढे और नाले खोदकर छोड़ दिया है। जो आमजन के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है।