January 24, 2025

‘विश्व जल दिवस’ के अवसर लगाए गए रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम

Faridabad/Alive News: ‘विश्व जल दिवस’ के अवसर पर बुधवार को मुख्य अतिथि डीसीपी मुख्यालय नीतीश अग्रवाल ने रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम का उद्घाटन किया और अवेयरनेस वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विशाल डिगरा चैयरमैन गुडईयर कंपनी, वर्षा जैन गुडईयर से,तहसीन जाहिद CEO SPEFL, चांदनी बेदी डारेक्टर नव ज्योति फाउडेसन ने हार्वेस्ट सिस्टम व महिला सुरक्षा के बारे में अपने विचार रखे। इस अवसर पर एसीपी मोनिका महिला सुरक्षा, एसीपी मुनीश सहगल बल्लभगढ़ एसएचओ सेक्टर-8 नवीन कुमार, एसएचओ साइबर क्राइम बल्लभगढ़ जॉन इंस्पेक्टर नवीन कुमार ,तीनों महिला थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर गीता,इंस्पेक्टर माया ,इंस्पेक्टर इंदु बाला और दुर्गा शक्ति की टीम एवं गुड ईयर मैनेजमेंट के ओशो , अमित व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह वैन महिला विरुद्ध, अपराध ,नशा तस्करी व रोड सेफ्टी यातायात नियमों और जनहित से जुड़े मुद्दों के बारे में फरीदाबाद पुलिस द्वारा चलाए जाने वाले जागरूकता के प्रोग्रामों के बारे में आमजन तक पहुंचाएगी।

मुख्य अतिथि डीसीपी मुख्यालय ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस ने महिला सुरक्षा के लिए फरीदाबाद पुलिस ने प्रत्येक जॉन में महिला थाना खोले है और तीनों जॉन में दो महिला सुरक्षा के लिए डीएसआरएफ की कुल 6 टीम लगाई हुई है। दुर्गा शक्ति की टीम को स्पाई कैमरे भी दिए जाएगे जो मंनचलो पर काबू कर सके। प्रत्येक थाना में महिला हेल्प डेक्स बनाई है जिसके लिए दो पुलिसकर्मी नियुक्त किए गए है। महिला शोषण की शिकायत आप किसी भी थाने में दे सकते है। फरीदाबाद पुलिस द्वारा समय-समय पर स्कूल व कॉलेजो में लगातार महिला विरुद्ध, अपराध, नशा तस्करी व जनहित से जुड़े मुद्दों के बारे में जागरुकता प्रोग्राम किया जाता है। महिला सुरक्षा के लिए हरियाणा पुलिस के द्वारा शुरु किए गए हेल्प लाईन नम्बर 1091 पर या 112 पर भी सुचना दे सकते है। जिन हेल्प लाईन नम्बर से तुरंत शिकायत सुनी जाएगी।

इस अवसर पर चांदनी बेदी नव ज्योति फाउडेसन ने बताया कि फरीदाबाद के बल्लभगढ़ जॉन के तीन थाने सेक्टर-8, आदर्श नगर व शहर बल्लभगढ़ में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम गुडईयर कंपनी, नव ज्योति फाउडेसन व एसपीईएफएल (SPEFL) के द्वारा निर्माण किया गया है। इस के जरिए पिछले वर्ष करीब 33 लाख 74 हजार लीटर जल को संरक्षित किया गया है। इससे शहर के वाटर लेवल में वृद्धि होगी। ये सिस्टम फरीदाबाद के प्रत्येक थाने में आने वाले समय इन कम्पनियो के द्वारा लगाया जाएगा। इस पानी को हम इस का इस्तेमाल बाद में खेती के लिए,धरती में पानी का स्तर भी बढ़ने, पशुओं के पीने के लिए, व्यावसायिक कार्यों में एवं घर के कई घरेलु कार्य भी किए जा सकते हैं। ये प्रणाली उन सारी जगहों पर इस्तेमाल हो सकती है, जहां हर साल न्यूनतम 200 मिलीमीटर बारिश होती है। इससे भविष्य के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकती है। इस रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम की सर्विस में अधिक खर्चा नही आता है।