January 24, 2025

रेलवे ने 10 ट्रेनों को स्थाई तौर पर किया बंद, पढ़िए खबर में

Faridabad/Alive News: यात्रियों की संख्या कम होने को लेकर रेलवे ने फरीदाबाद पलवल के नीच चलने वाली करीब 10 ट्रेनों को स्थाई तौर पर बंद कर दिया है। रेलवे विभाग ने पलवल के विधायक दीपक मंगला को यह जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक रेलवे की ओर से मौजूदा समय में पलवल, गाजियाबाद, फरीदाबाद और दिल्ली के बीच नौ ही ईएमयू लोकल ट्रेन चलाई जा रही है।

दरअसल, पलवल विधायक और पलवल रेलवे एसोसिएशन ने रेलवे अधिकारियों को पत्र लिखकर लोकल ट्रेनों की काम संख्या बढ़ाने और कोविड में बंद हुई ट्रेनों को शुरू करने का आग्रह किया था। लेकिन रेलवे विभाग अधिकारियों ने उल्टा ही फैसला लिया है। इसके अलावा रेलवे ने चार ट्रेनों के रूट में बदलाव करने के साथ ही दो ट्रेनों को स्थाई तौर पर बंद रखा है। ट्रेनों को बंद करने के पीछे रेलवे ने कम यात्रियों की संख्या बताई है।