November 16, 2024

रेलवे का तोहफा- किसान, दिव्यांग, सैनिकों की विधवाओं को 25 से 100% की छूट

New Delhi/Alive News : भारतीय रेलवे ने यात्रियों की कई श्रेणियों में टिकट खरीद में 25% से 100% तक की छूट देने की घोषणा की है। इन श्रेणियों में दिव्यांग, मरीज, सीनियर सिटिजन, पुरस्कार विजेता, सैनिकों की विधवाओं, छात्र, किसान और आर्टिस्ट और खिलाड़ी सभी को अलग-अलग तरह की छूट देने का ऐलान किया गया है। रेल राज्य मंत्री राजन गोहाईं ने इन नए बदलावों की जानकारी देते हुए कल राज्यसभा में कहा कि मंत्रालय रेल यात्रा के दौरान सभी तबकों की सहूलियत के लिए ये कदम उठा रहा है।

दिव्यांगों के लिए
1. शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए 2nd, SL, 1st  Class, 3AC, AC chair Car में 75% जबकि 1AC और 2AC में 50% तक की रियायत दी गई है।
2. दिमागी बीमारियों से पीड़ित और दृष्टिहीन लोगों के लिए राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेन की 3AC और AC Chair Car श्रेणियों में 25% तक की 3 रियायत का ऐलान किया गया है। इस श्रेणी में दिव्यांग को ले जाने वाले एक व्यक्ति के टिकट पर भी ये छूट दी जाएगी।
3. गूंगे-बहरे दिव्यंगों के लिए भी 2nd, SL और 1st क्लास में  50% तक की रियायत दी गई है।