January 22, 2025

रेलवे ने दस ट्रेनों को किया रद्द, यात्री परेशान

New Delhi/Alive News : मुरादाबाद-सहारनपुर में बुंदकी और नगीना स्टेशनों के बीच पुलों पर काम चलने के कारण रेलवे ने लगभग दस ट्रेनों को रद्द कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार रद्द की गई ट्रेनों में नौचंदी एक्सप्रेस शामिल है, जो जून के पहले सप्ताह में चार दिन नहीं चलेगी। मुरादाबाद-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन भी दो दिनों तक रद्द रहेगी। गर्मी की छुट्टियों में सीजन के दौरान महत्वपूर्ण ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

जानकारी के मुताबिक सहारनपुर-मुरादाबाद में बिजनौर जनपद के बुंदकी और नगीना स्टेशनों के बीच रेलवे के चार पुलों पर पॉवर और ब्लॉक लेकर विकास कार्य किए जाएंगे। इसी कारण एक से छह जून तक दस ट्रेनों को रद्द किया गया है। प्रयागराज से चल कर सहारनपुर आने वाली 14511 नौचंदी एक्सप्रेस दो और छह जून को रद्द रहेगी। टाउन में 14512 सहारनपुर से चल कर प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस एक जून और पांच जून को नहीं चलेगी।