January 23, 2025

सोनिया गांधी के सम्मान में राहुल गाँधी की ‘क्लोज डोर डिनर’ पार्टी

New Delhi/Alive News : कांग्रेस पार्टी के नए नवेले अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं को डिनर पर बुलाया है. राहुल ने पार्टी सांसदों, नेताओं, राज्यों कांग्रेस नेताओं को रविवार डिनर पर न्योता दिया है. डिनर पार्टी का आयोजन होटल अशोका में किया जा रहा है. एक चैनल के अनुसार बताया जा रहा है कि यह ‘क्लोज डोर डिनर’ पार्टी है, जिसमें कुछ चुनिंदा लोग ही शामिल होंगे. पार्टी का आयोजन पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सम्मान में किया जा रहा है.

मालूम हो कि शनिवार को कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद का सर्टिफिकेट लिया था.

शनिवार को उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय में औपचारिक तौर पर पार्टी अध्यक्ष का पद संभाला. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों के बीच संवाद का माध्यम का बनें.

राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी भारत के लोगों, हमारे महान देश के सभी कोनों, सभी धर्मों, सभी जातियों, सभी उम्र और लिंग के बीच संवाद के लिए एक माध्यम बनें. उन्होंने कहा कि प्यार और स्नेह के नेतृत्व में हमारी बातचीत हो.’

वो आग लगाते हैं, हम बुझाते हैं
कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर ताजपोशी के बाद राहुल गांधी ने पार्टी के विजन पर अपनी बात रखी. उन्होंने बीजेपी को निशाने पर लिया और कहा कि वो आग लगाते हैं. हम बुझाते हैं. वो तोड़ते हैं और हम जोड़ते हैं. उन्होंने कहा कि हम लड़ेंगे और उन्हें हराएंगे.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्यारा कार्यकर्ता इस आग को बुझाने के लिए अहम काम कर सकता है. विरोधियों का नाम न लेते हुए उन्होंने कहा कि कहा कि ‘वो तोड़ते हैं, हम जोड़ते हैं. वो आग लगाते हैं, हम बुझाते हैं. कांग्रेस की विचारधारा हमेशा जोड़ने की बात करती है.’