December 24, 2024

राहुल गांधी ने कोयला घोटाले को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला

National/Alive News : कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी आए दिन अपने ट्वीट के जरिए मोदी सरकार को घेरते रहते हैं। इस बार उन्होंने कोयला घोटाले को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। राहुल गांधी ने गौतम अडानी को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मोदी के प्रिय मित्र अडानी ने लो-ग्रेड कोयले को तीन गुने दाम पर बेच कर हज़ारों करोड़ रुपए लूटे हैं।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए कहा, ”भाजपा सरकार में भीषण कोयला घोटाला सामने आया है। वर्षों से चल रहे इस घोटाले के ज़रिए मोदी जी के प्रिय मित्र अडानी ने लो-ग्रेड कोयले को तीन गुने दाम पर बेच कर हज़ारों करोड़ रुपए लूटे हैं, जिसकी कीमत आम जनता ने बिजली का महंगा बिल भर कर अपनी जेब से चुकाई है।क्या प्रधानमंत्री बताएंगे इस खुले भ्रष्टाचार पर ED, CBI और IT को शांत रखने के लिए कितने टेंपो लगे? 4 जून के बाद INDIA की सरकार इस महाघोटाले की जांच कर जनता से लूटी गई पाई-पाई का हिसाब करेगी।