February 23, 2025

सबसे कम उम्र के सांसद बने राघव चड्‌ढा, पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह भी निर्विरोध निर्वाचित

Chandigarh/Alive News: आम आदमी पार्टी के 33 वर्षीय नेता राघव चड्‌ढा सबसे कम उम्र के राज्यसभा सांसद बन गए हैं। गुरूवार को चुनाव आयोग ने उनके निर्विरोध चुने जाने की घोषणा कर दी। चड्‌ढा के अलावा क्रिकेटर हरभजन सिंह, दिल्ली आईआईटी के प्रोफेसर डॉ. संदीप पाठक, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा के वाइस चांसलर अशोक मित्तल और लुधियाना के कारोबारी संजीव अरोड़ा भी सांसद बन गए हैं।

उनके विरोध में किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया। जिसके बाद चुनाव आयोग ने आज ही उन्हें विजेता घोषित कर दिया। दूसरा उम्मीदवार होता तो 31 मार्च को चुनाव होने थे।

राज्यसभा चुनाव के रिटर्निग अफसर विधानसभा के सचिव सुरिंदरपाल ने बताया कि ऑब्जर्वर डॉ. एस करुणा राजू की निगरानी में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। 24 मार्च को शाम 3 बजे तक नाम वापसी का अंतिम दिन था। अब न कोई विरोध में आया और न ही किसी ने नामांकन वापस लिया तो उन्हें विजेता घोषित कर दिया गया।