December 26, 2024

सैनिक स्कूल में राधा-कृष्ण की लीलाओं ने मोह लिया मन

Faridabad/Alive News : सैक्टर-63, ऊंचा गांव स्थित सैनिक पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस व् कृष्ण जन्माष्ठमी धूमधाम से मनाई गयी। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन सिंघराज अधाना ने ध्वजारोहण किया। बच्चो ने इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

छात्रों ने देश भक्ति के गीतों पर प्रस्तुति देते हुए समां बांध दिया एवं सभी मौजूद दर्शको के भीतर देशभक्ति की भावना जागृत की। कृष्ण जन्माष्ठमी के अवसर पर भगवन कृष्ण एवं राधा की लीलाओं को कार्यक्रम के माध्यम से दर्शको के सामने प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर चेयरमैन सिंघराज अधाना, डायरेक्टर उधम सिंह अधाना, प्रधानचर्या महेन्दर सिंह रावत ने अपने वक्तव्यों के द्वारा अमर सहीदो की कुर्बानियो को याद किया एवं छात्रों को उनके नक़्शे कदम पर चलने के लिए प्रेरित किया और अंत में श्री कृष्ण जन्मास्ठमी की शुबकामनाएं दी।