December 24, 2024

आर.डी स्कूल में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन

Faridabad/Alive News : डबुआ कॉलोनी राधे राधे मण्डल द्वारा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन आर डी पब्लिक स्कूल डबुआ में राष्ट्रीय संत एवं भारतीय धर्म संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत युवराज द्वारा किया जा रहा है। भगवत कथा का आज अंतिम दिन है। 1 दिसम्बर को समापन अवसर पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

यहाँ क्लिक कर वीडियो भी देखें

यह जानकारी आर.डी पब्लिक स्कूल के चैयरमैन एस.एस चौहान ने देते हुए कहा कि  श्रीमद भागवत कथा हर वर्ष राधे राधे मण्डल द्वारा कराई जाती है इस बार भी 23-30  नवम्बर तक  कथा का आयोजन किया गया है जिसमे कथा वाचन सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय संत युवराज द्वारा किया गया। अंतिम दिन संत युवराज ने अपने उपदेश में कहा कि भारत में गाय को 64 करोड़ देवी-देवताओं का अवतार मान कर पूजा जाता है आज उस देश में करोड़ो देवताओं का गाय के माध्यम से अनादर हो रहा है उन्होंने भक्तो को गीता के अध्यायों की लगातार एक सप्ताह तक जानकारी दी।