Faridabad/Alive News:रानी अहिल्याबाई होल्कर एक आदर्श शासक थीं जिन्होंने सुशासन प्रदान किया और समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए काम किया । यह विचार भारतीय जनता पार्टी के नेता धर्मवीर भड़ाना ने रॉयल वाटिका 60 फीट रोड एनआईटी फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में आयोजित अहिल्याबाई होल्कर शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि एक रानी होने के बावजूद वह सादा जीवन जीती थीं और कमजोरों एवं पिछड़ों की परवाह करती थीं ।
धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि अहिल्याबाई होलकर अकेली महिला होने के बावजूद न केवल अपने बड़े साम्राज्य का प्रबंधन किया, बल्कि उसे और भी बड़ा बनाया एवं सुशासन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि वास्तव में, वह अपने समय की आदर्श शासकों में से एक थीं । उन्होंने उन्हें महिलाओं की क्षमताओं का प्रतीक बताया ।
धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि आज देश अहिल्याबाई होल्कर की 299वीं जयंती मना कर उन्हें याद कर रहा है । इस बड़े कार्यक्रम का आयोजन करने वाले नव युवा बघेल संगठन की जितनी तारीफ की जाए कम होगी। उन्होंने बघेल समाज के प्रधान पूरन सिंह बघेल की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधान पूर्ण सिंह समाज सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं । इस मौके पर मेहरचंद हरसाना , सुभाष बघेल, भाजपा नेत्री नीरा तोमर एवं सुनीता बघेल, निशान बघेल, महेंद्र एडवोकेट, मुरारी बघेल, दीपक बघेल, अशोक बघेल, लक्ष्मण मास्टर, कमल बघेल, सहित बघेल समाज के सैकड़ो लोग मौजूद थे । शोभायात्रा डबुआ कॉलोनी 60 फीट रोड होते हुए प्याली चौक, सारण चौक, जवाहर कालोनी, पर्वतीय कॉलोनी से होते हुए में चौक पहुंच कर समाप्त हुई ।