February 26, 2025

सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य छुपी हुई प्रतिभाओं को निखाराना : कृष्ण पाल गुर्जर

Faridabad/Alive News : भारत सरकार के केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर कहा कि इस खेल महोत्सव के माध्यम से दूर दराज के गांव में उन छुपी हुई प्रतिभाओं को जो छोटे कस्बों और शहरों में है, उनको एक ऐसा मंच मिलेगा जहां वो अपनी प्रतिभा को दिखा सकेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में यह सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है। केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि हरियाणा तो खिलाड़ियों की खान है। दुनिया में देश और प्रदेश के नाम का परचम फहराने और देश के गौरव को बढ़ाने का काम हमारे हरियाणा के खिलाड़ियों ने किया है। आज हिंदुस्तान का नाम अगर खेलों में चमक रहा है, तो उसमें हरियाणा के खिलाड़ियों की बहुत बड़ी भूमिका है।

बता दें, कि इस साल बहुत बड़ी संख्या में 2860 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। सांसद खेल प्रतियोगिता में बास्केटबॉल के लिए 36 टीमें, हाकी के लिए 18 टीमें, फुटबॉल के लिए 29 टीमें, सर्कल कबड्डी की 23 टीमें, रस्साकशी की 38 टीमें, खो खो की 32 टीमें, वालीवाल की 33 टीमें, पैरा बैडमिंटन में 35 खिलाड़ी, बैडमिंटन में 162 खिलाड़ी और एथलेटिक्स में 293 खिलाड़ियों सहित 2860 खिलाड़ी सांसद खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।

सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। उद्घाटन अवसर पर 15 सौ मीटर की दौड़ भी आयोजित की गई। इसमें प्रथम स्थान पर ऊंचा गांव निवासी रोहित ने, दूसरा स्थान पलवल के सीमोर गांव निवासी सोनू ने व तीसरा स्थान शाहपुर कला निवासी तुषार ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नरेन्द्र गुप्ता, विधायक दीपक मंगला, बीजेपी के फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड, बीजेपी पलवल के जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जेजेपी के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया, जेजेपी के पलवल के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र सरौत, फरीदाबाद के आयुक्त संजय जून, पुलिस आयुक्त विकास अरोडा, डीसी जितेन्द्र यादव, डीसी कृष्ण कुमार सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी और फरीदाबाद जिला की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।