January 22, 2025

पुरी शंकराचार्य का मोदी-योगी पर बड़ा हमला, कहा मुझसे जो भिड़ेगा चकनाचूर हो जाएगा

पुरी शंकराचार्य ने मोदी और योगी पर हमला बोला

Lucknow/Alive News: पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। शनिवार को यहां शंकराचार्य ने कहा कि हमसे जो कोई भी भिड़ता है चकनाचूर हो जाता है। इस दौरान उन्होंने कई और भी चौंकाने वाली बाते कहीं।

प्रतापगढ़ के लालगंज में हिंदू राष्ट्रोत्कर्ष संगोष्ठी में शिरकत करने पहुंचे पुरी पीठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने मीडिया से बातचीत करते हुए पीएम मोदी और सीएम योगी पर जोरदार प्रहार किया है। शंकराचार्य ने कहा कि हमसे भिड़ने वाला चकनाचूर हो जाता है। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी मुझसे भिड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

इस दौरान शंकराचार्य ने कहा कि एक आतंकवादी को शंकराचार्य के रूप में देश-विदेश में भ्रमण करवाया जा रहा है और यह देशद्रोह है। जब मैं किसी व्यक्ति को पीएम और सीएम नहीं बना सकता, तो योगी जी को यह अधिकार किसने दिया है कि वह एक आतंकवादी को शंकराचार्य के रूप में देश और विदेश में घुमा रहे हैं?

यह भी पढ़ें : मानव सेवा समिति द्वारा सुपर -21 में कोचिंग के लिए 15 विद्यार्थियों ने दी चयन परीक्षा

शंकराचार्य ने आगे कहा कि मुझसे नरसिंहराव भिड़े, अटल बिहारी वाजपेयी भिड़े अब मोदी योगी हमसे भिड़ रहे हैं। हमने क्या बिगाड़ा है इनका? ये लोग चाहते हैं कि शंकराचार्य भी उनका अनुगमन करें। तो यह बात पूरी तरह से असंभव है। इस दौरान शंकराचार्य ने 2024 लोकसभा चुनाव का भी जिक्र किया।

दरअसल, चार साल पहले मथुरा में स्वामी अधोक्षजानंद ने असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के सामने अपना परिचय पुरी के शंकराचार्य के तौर पर दिया। निश्चलानंद सरस्वती ने इस बात को लेकर तब पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा था। तब उन्होंने कहा था कि आप जिसके नाम पर कूद रहे हैं, उसी को यातना भी दे रहे हैं। इसके बाद अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी तनातनी दिखाई दी थी।