January 23, 2025

पंजाब नगर निकाय चुनाव : मतदान शुरू, सिद्धू और उनकी पत्नी ने भी किया मतदान

Amritsar, Punjab/Alive News : पंजाब में नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. आज तीन नगर निगम, 32 नगरपालिका समेत कई नगर पंचायतों पर मतदान हो रहा है. सत्तारूढ़ कांग्रेस, मुख्य विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (आप) और शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन 17 दिसम्बर को होने चुनाव में भाग ले रहे हैं. नतीजे रविवार शाम घोषित कर दिए जाएंगे. कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी ने भी मतदान किया.

एक चैनल के अनुसार इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव के बाद तीनों पार्टियों के लिए यह पहला बड़ा चुनावी पड़ाव है. अमृतसर, जालंधर और पटियाला नगर निगमों के लिए मतदान किया जा रहा है. पंजाब के सबसे बड़े शहर लुधियाना में मतदाता सूची के अपडेट न होने के कारण नगर निगम का चुनाव नहीं कराया जा रहा है. पंजाब में 32 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के 327 वार्ड के लिए भी मतदान हो रहा है.

राज्य में कुल 873 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 1938 मतदान बूथ हैं. इन मतदान केंद्रों पर कुल 8,000 चुनाव कर्मचारी और 15,500 पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. अकाली दल-भाजपा और आप ने सत्तारूढ़ कांग्रेस पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.

अमृतसर के 85 वार्डों के लिए कुल 413 उम्मीदवार हैं, जहां 769,153 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं जालंधर में 80 वार्डों के लिए 305 उम्मीदवार मैदान में हैं, यहां मतदाताओं की संख्या 560,261 है. पटियाला में 57 वार्डों में 260,664 मतदाता वोट देने के पात्र हैं.

इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में अमरिंदर सिह के नेतृत्व में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस ने 117 सीटों में से 77 सीटों पर जीत हासिल की थी, वहीं आप 20 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी.