Faridabad/ Alive News : विकास कार्य जनहित के लिए किए जाते हैं, साथ ही इनका लम्बे समय तक उपयोग तभी किया जा सकता है जब इनका रखरखाव होता रहे, इसकी नैतिक और सामाजिक जिम्मेवारी प्रशासन के साथ आमजन की भी है यह विचार मुख्यसंसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने एनएच-3 ब्लॉक डी मे लाखो रूपए की लागत से शुरू होने वाले सडक़ निर्माण कार्य की शुरुआत करने उपरांत उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुआ कहे।
उन्होंने कहा की संबंधित क्षेत्रों मे समय रहते विकास कार्य करवाने का काम भले ही शासन-प्रशासन का होता है पर विकास कार्यो के लम्बे समय तक उपयोग करने के चलते जनता का भी नैतिक और व्यवहारिक दायित्व है की वे विकास कार्यो का समय रहते उचित रखरखाव करने मे आपने भरपूर सहयोग करे, उन्होंने लोगों से अपिल करते हुआ कहा की ऐसा करने से जहां विकास कार्यो का लम्बे समय तक उपयोग किया जा सकता है वही दूसरी और मरम्मत जैसे कार्यो मे बार-बार हो रहे खर्च को भी रोका जा सकता है।
इस अवसर पर मंडल अध्य्क्ष विशंबर भाटिया, पंडित सुरेंदर शर्मा, अमित आहूजा, राजकुमार वोहरा, संदीप कौर, ओम प्रकाश ढींगरा, मनोज नासवा, जसवंत सिंह, केसी शर्मा, राधे श्याम भाटिया आदि लोग मौजूद थे।