January 11, 2025

बजरंग दल कार्यकर्ताओं की सरेआम गुंडागर्दी, सिनेमा हॉल में पहुंच कर दर्शकों को दी हड्डियां तोड़ने की धमकी

Faridabad/Alive News: मथुरा रोड स्थित ईएफ-3 माॅल के इनॉक्स सिनेमा और क्राउन इंटीरियर मॉल के पीवीआर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर पठान फिल्म का जमकर विरोध किया और फिल्म देख रहे लोग को धमकी दी। बजरंग दल कार्यकर्ताओं को पुलिस और मॉल के बाहर खड़े सिक्योरिटी गार्ड भी तोड़फोड़ करने से नहीं रोक पाए।

फिल्म पठान का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों का आज इंतजार खत्म हुआ था और दर्शक फिल्म पठान के देखने पहुंचे थे, लेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ता ने शाम 4 बजे के करीब इनॉक्स मॉल पहुंच गए और मॉल में लगे सभी पठान के पोस्टर्स को फाड़ दिया। इनॉक्स मॉल में थिएटर हॉल में फिल्म देख रहे दर्शकों को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म हॉल से बाहर कर दिया।

क्या कहना है बजरंग दल कार्यकर्ताओं का

बजरंग दल कार्यकर्ता भोले हिंदुस्तानी का कहना है कि यह फिल्म पठान केवल उन लोगों के लिए है जो पठान जाति से संबंध रखते हैं। सनातन धर्म से संबंध रखने वाले लोग का यह फिल्म देखने का क्या काम है। इसके अलावा बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस तरह की फिल्म देखकर बच्चों की मानसिक स्थिति पर सही असर नहीं पड़ता है इसलिए हम इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। यह विरोध प्रदर्शन हमारा पूरे भारत के लिए है, यदि कोई भी फरीदाबाद में फिल्म पठान देखने आया तो हम उनकी हड्डियां तोड़ देंगे। इस मामले पर वहां मौजूद पुलिस भी चुप्पी साधे नजर आई।