Faridabad/Alive News: फरीदाबाद मंडल की शहरी स्थानीय निकायों में पिछड़े वर्गों के लिए आवश्यक आरक्षण के अनुपात के संबंध में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय दर्शन सिंह की अध्यक्षता में जन सुनवाई 13 फरवरी को होगी, जिसमें फरीदाबाद सहित पलवल और नूंह जिलों के नागरिकों के पक्षों की सुनवाई की जाएगी।
डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछड़े वर्गों के अनुपात संबंधित मुद्दो की जांच के लिए फरीदाबाद मंडल की जन सुनवाई के लिए शैड्यूल जारी किया गया है। फरीदाबाद मंडल के तहत आने वाले जिला पलवल, फरीदाबाद और नुहं जिलों के शहरी निकायों में पिछड़े वर्गों से संबंधित मुद्दों के लिए 13 फरवरी को फरीदाबाद के एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर में जन सुनवाई की जाएगी।