January 24, 2025

आज होगी पिछड़ा वर्ग आरक्षण संबंधी जनसुनवाई

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद मंडल की शहरी स्थानीय निकायों में पिछड़े वर्गों के लिए आवश्यक आरक्षण के अनुपात के संबंध में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की जन सुनवाई 13 फरवरी को 11.30 बजे सेक्टर -12 कन्वेंशन हॉल में होगी, जिसमें फरीदाबाद सहित पलवल और नूह जिलों के नागरिकों के पक्षों की सुनवाई की जाएगी।

डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछड़े वर्गों के अनुपात संबंधित मुद्दे की जांच के लिए फरीदाबाद मंडल की जन सुनवाई के लिए शैड्यूल जारी किया गया है। फरीदाबाद मंडल के तहत आने वाले पलवल, फरीदाबाद और नूंह जिलों के शहरी निकायों में पिछड़े वर्गों से संबंधित मुद्दों के लिए 13 फरवरी को सुनवाई होगी।