December 24, 2024

विशेष कानूनी साक्षरता शिविर लगाकर डीएलएसए करेगा आमजन को जागरुक

Kurkshetra/ Alive News : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से आमजन को जागरुक करने के लिए विभिन्न गांवों में 12 जुलाई से 28 जुलाई तक विशेष कानूनी साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन जागरुकता शिविरों में आमजन को उनके अधिकारों, कर्तव्यों तथा प्राकृतिक आपदाओं के पीडि़तों को उनके अधिकारों के प्रति जानकारी देकर जागरुक किया जाएगा। इसके लिए पैनल के अधिवक्ताओं और पीएलवी की डयूटी लगा दी गई हैं।

यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम नेहा नौहरिया ने बताया कि 12 जुलाई को गांव सोंटी में लगने वाले शिविर के लिए अधिवक्ता असीम जैन व पीएलवी सत्यपाल सिंह की डयूटी लगाई गई हैं। इसी प्रकार 14 जुलाई को गांव सिरसमा में अधिवक्ता अमित कुमार शर्मा व पीएलवी दीपक सैनी, 21 जुलाई को गांव रत्नडेरा में अधिवक्ता मंजू शर्मा व पीएलवी साहिल, 27 जुलाई को गांव मिर्जापुर में अधिवक्ता जसविन्द्र पाल सिंह व पीएलवी संदीप कुमार, 28 जुलाई को गांव आलमपुर में अधिवक्ता गौरव कुमार व पीएलवी क्षितिज वर्मा की डयूटी लगाई गई हैं।