January 23, 2025

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक तथा उच्च विद्यालयों में 26 और 27 अक्टूबर को होगा पीटीएम का आयोजन

Faridabad/Alive News : जिल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक तथा उच्च विद्यालयों के कक्षा नौवीं से बारहवीं के छात्रों के लिए 26 और 27 अक्टूबर को पीटीएम का आयोजन किया जाएगा। विद्यालयों में यह पीटीएम समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा।

संबंधित मामले को लेकर जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक तथा उच्च विद्यालयों के मुखियाओं को निर्देश जारी कर दिए गए है। जारी निर्देशों के अनुसार सभी स्कूल मुखियाओं को स्कूल के मुख्य द्वार पर पीटीएम तथा अमृत महोत्सव के रंगीन बैनर लगाने के साथ पीटीएम के विषय में अपने क्षेत्रों में मुनादी भी करानी होगी। सभी कक्षाओं के इंचार्ज को अपने साथ ड़ायरी लाने और अभिभावकों से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की गई है। छात्रों को स्कूल में उपस्थित रहने के आदेश दिए गए है। वही जिस भी विद्यालय में सबसे ज्यादा अभिभावक आएंगे, उस विद्यालय को जिले में सम्मानित किया जाएगा।