January 20, 2025

पलवली मामले में पं. सुरेन्द्र शर्मा ने जताया पुलिस कमिश्नर का आभार

Faridabad/Alive News : पलवली हत्याकांड में पुलिस द्वारा पेश की गई चार्जशीट पर संतोष व्यक्त करते हुए पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी ने इंसाफ किया है और पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने में पूरा योगदान दिया है। इसके लिए वो पूरी पलवली सरदारी की तरफ से उनका आभार व्यक्त करते हैं और उनके द्वारा की गई कार्यवाही के उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते हैं।

बबली ने कहा कि पलवली हत्याकांड में पुलिस ने जो कार्यवाही की है, उससे अपराधियों को सबक मिलेगा और अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।