January 7, 2025

पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने लेफ्टिनेंट बनने पर दीपक वत्स को दी बधाई

Faridabad/Alive News : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने लेफ्टिनेंट बनने पर दीपक वत्स को बधाई दी और उनके भविष्य की उज्जवल कामना के साथ उनको आशीर्वाद प्रदान किया।

पं सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि दीपक वत्स ने नेवी में इस गरिमा के पद पर चयनित होकर परिवार, गांव, इलाके व हम सभी का मान व गौरव बढ़ाया है। हमें गर्व है और पूरी उम्मीद है कि भारतीय नौसेना में रहकर वह देश की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान अदा करेंगे।

उन्होंने कहा कि दीपक वत्स ब्राह्मण समाज के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा बनेंगे। दीपक वत्स का स्वागत करते हुए उनको भगवान परशुराम की प्रतिमा भेंट की गई। पं सुरेन्द्र शर्मा बबली मंगलवार को गांव पनहैडा में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे थे।

इस अवसर पर उनके साथ पं संदीप, पं देवराज, पं रघुनाथ मास्टर, पं डी के शर्मा, पं रामजीलाल एवं पं उमेश सहित सम्मानित सरदारी मौजूद रही।