November 23, 2024

सराय गवर्नमेंट स्कूल के विधार्थियों को परीक्षा को लेकर किया गया साइकोलॉजिकल मोटिवेट

Faridabad/Alive News : सराय ख्वाजा स्थित गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में जूनियर रेडक्रॉस और जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने साइकोलॉजिकल मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को मनोवैज्ञानिक रूप से यह समझाना था कि परीक्षा को दबाव, स्ट्रेस, बोझा अथवा कठिनाई न समझ कर एक सामान्य प्रक्रिया का महत्वपूर्ण अंग मानें। परीक्षा एक आवश्यक मूल्यांकन प्रक्रिया है जिस के आधार पर आपको नेक्स्ट कक्षा में अध्ययन करने का और अपनी प्रतिभा को दर्शाने का अवसर मिलता है। जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि सकारात्मक सोच और ऊर्जा से आपने अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिए परिश्रम करते हुए अपना पाठ्यक्रम रिवाइज करते हुए स्वयं को तैयार करना है।

इस अवसर पर सी बी एस ई के अनुबंधित पैनलिस्ट मोटीवेटर तरुण शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप ने अपने लक्ष्य पर फोकस करना है और अपने आप से कहना है की आई केन डू इट। आपने अपने ध्यान को भटकने नही देना और किसी भी प्रकार की आलोचना से विचलित नहीं होना हैं क्योंकि कुछ लोग और घटनाएं आपका ध्यान बाधित करने का प्रयास करेंगी। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा आप ने पानी का गलास लेना है उसे पानी से भर कर उस पर एनर्जी ड्रिंक, एक्सीलेंट, बहुत अच्छा आदि स्टिकर लगाना है और उसी ग्लास का पानी पीते रहना है इस से आप को प्रत्येक बार पानी पीने पर अधिक एनर्जी प्राप्त होगी और आपका मन अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहेगा।

तरुण शर्मा ने कहा कि मोटिवेशन का कोई फॉर्मूला नही होता आप का साहस, आप का दृढ़ संकल्प, आप का परिश्रम और आपके सफल होने की इच्छा शक्ति ही सब से बड़ा उत्प्रेरक है। वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रज्ञा, सोनिया जैन, प्राध्यापिका कैलाश चंद्र, राजीव लाल सहित समस्त स्टाफ ने मोटीवेटर तरुण शर्मा का बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे दो हजार से अधिक विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच और ऊर्जा से ओत प्रोत करने के लिए आभार व्यक्त किया।