November 16, 2024

एटीडीसी वोकेशनल कॉलेज में पीएसएस काेर्स का उद्घाटन

Faridabad/ Alive News: रुरल इलेक्ट्रिफिकेशन कारपोरेशन लिमिटेड (आरइसीएल) नई दिल्ली द्वारा सीएसआर के तहत प्रायोजित रेडिमेड गारमेंट के क्षेत्र में रोजगारोन्मुख प्रोडक्शन सुपरवाइजर सेविंग (पीएसएस) काेर्स का उद्घाटन कृष्णा कॉलोनी, मथुरा रोड स्थित अपैरल ट्रेनिंग एंड डिज़ाइन सेंटर (एटीडीसी) में किया गया।

एटीडीसी फरीदाबाद को प्रायोजित कुल 75 सीटो में से पहले बैच के लिए कुल 37 प्रशिक्षणार्थियों का साक्षात्कार के उपरांत चयन किया गया और उनके विधिवत प्रशिक्षण का आरम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में आरईसीएल के जीएम (सीएसआर) सी.पी. भाटिया उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त एलएमसी संचालक-एटीडीसी वी. के. जिंदल, उपाध्यक्ष-एटीडीसी हरि कपूर, डीजी तथा सीईओ-एटीडीसी डॉ. डार्ली, आर. ए. लाल के अलावा एटीडीसी फरीदाबाद इंचार्ज नीतू कपूर व एन.एच.ओ का स्टाफ भी उपस्थित रहें।
इस समारोह में सभी मेहमानो ने भारत सरकार की स्किल इंडिया, सीएसआर जैसी भारत के विकास में सहयोगी योजनाओं की भरपूर प्रशंसा की और भारत के सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए समारोह का समापन किया।