January 27, 2025

आईपीएस ओमप्रकाश नरवाल ने ज्वाइंट सीपी का पदभार संभाला

Faridabad/Alive News: अधिकारियों के रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति होने से तैनात पुलिस अधिकारियों के कंधों पर कार्यभार कम हुआ है। जिससे पुलिस का कार्य सुव्यवस्थित हो सके। शहरवासियों की समस्याओं व सामाजिक मुद्दों का निपटारा करने में भी आसानी होगी। नवनियुक्त ज्वाइंट सीपी ओमप्रकाश नरवाल ने पदभार संभाला लिया है। नरवाल 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। नरवाल की खेलों में अच्छी खासी रूचि रही है। और कब्बडी के खिलाडी भी रह चुके है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि ओम प्रकाश नरवाल इससे पहले डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर और डीआईजी एडमिनिस्ट्रेशन के पद पर तैनात थे जिन्हें फरीदाबाद में संयुक्त पुलिस आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है। इनका जन्म वर्ष 1967 में हरियाणा के सोनीपत जिले में हुआ है। यह कबड्डी के खिलाड़ी रह चुके हैं। वर्ष 1990 में बीजिंग में हुए एशियन गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुके हैं। बेहतरीन सर्विस रिकॉर्ड के लिए 2017 में उनको प्रेसिडेंट मेडल से भी नवाजा गया था। ज्वाइंट सीपी और डीसीपी सहित सभी उच्च अधिकारियों के रिक्त पद भरे गए हैं।

डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ ने 2 दिन पहले अपना पदभार संभाल लिया था, इसके अलावा डीसीपी मुख्यालय हमेंद्र कुमार मीणा, डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन, डीसीपी बल्लभगढ़ राजेश दुग्गल ने भी अपना पदभार संभाल लिया है। सभी रिक्त पद भरे जाने से शहर में कानून व्यवस्था ओर अधिक मजबूत होगी तथा शहरवासियों को इससे फायदा पहुंचेगा।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारियों के रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति होने से पहले से तैनात पुलिस अधिकारियों के कंधों पर कार्यभार कम होगा जिससे पुलिस का कार्य सुव्यवस्थित हो सकेगा इसके कारण शहरवासियों की समस्याओं व सामाजिक मुद्दों का निपटारा करने में भी आसानी होगी। पुलिस अधिकारियों की संख्या में वृद्धि होने से संबंधित यूनिट के कार्य में तेजी आएगी।