January 24, 2025

भारत विकास परिषद द्वारा प्रान्तीय अधिवेशन का आयोजन

Alive News/ 28 March
फरीदाबाद : भारत विकास परिषद, हरियाणा दक्षिण प्रांत द्वारा तेरापंथ भवन सैक्टर-10 में आयोजित प्रान्तीय अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश की मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने कहा कि सामाजिक समरस्ता के लिए समाज के प्रबुद्ध लोगों को मिलकर जरूरतमंद लोगों की समय रहते मदद कर उन्हें मुख्य धारा में जोडऩे के प्रयास में सहभागी बनना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होने ने कहा कि जनहित के कार्यों में भारत विकास परिषद की भूमिका को किसी भी सूरत में नकारा नहीं जा सकता। जो समाजहित के कार्य करने वाली अन्य संस्थाओं व संगठनों के लिए भी अनुकरणीय है। जिसका आज समाज के हर वर्ग लाभ मिल रहा है।

उल्लेखनीय है कि संस्कारवान उत्तरदायी नागरिक के निर्माण हेतु भारत विकास परिषद कीवर्ष 1963 में स्थापना की गई थी। मानवीय संवदेनाओं, अध्यामित्मक संस्कृति, नैतिक, राष्ट्रीयता से ओत-प्रोत एवं सामाजिक समरस्ता के भावों से परिपूर्ण विकास हेतु परिषद का गठन किया गया था। जिसके अन्तर्गत आज राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तर पर संबंधित शाखाओं द्वारा स्वास्थ्य, समाज कल्याण, शिक्षा, सामाजिक समरस्ता व संबंधित क्षेत्रों में अनेकों गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। जिसका मूल उद्देश्य समाज में ज्यादा से ज्यादा लोगों से सम्पर्क कर आपसी सहयोग से सर्मपण के साथ सेवा भावना से ओत-प्रोत होकर आने वाली पीढ़ी तक संस्कार पहुंचना है।

समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में भारत विकास परिषद की विभिन्न ईकाईयों द्वारा समाजहित में किए गए उत्कृष्ट कार्यों हेतु मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा के करकमलों द्वारा शाखा प्रमुख एवं पदाधिकारियों को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भारत विकास परिषद संस्कार शाखा फरीदाबाद द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष सुरेन्द्र वधवा, वाईएमसीए यूनिर्वसिटी के वाइस चांसलर प्रो. दिनेश कुमार, विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद पवन गुप्ता, वी.एस.चौधरी, प्रवीन सिंगल, प्रान्तीय अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल सहित भारत विकास परिषद संस्कार शाखा फरीदाबाद के पदाधिकारी एस.एम.बंसल, अरूण सर्राफ, डा.संतोष जैन, संजीव शर्मा, संदीप मित्तल, अनुभव माहेश्वरी, रश्मि जैन के अतिरिक्त महेन्द्र सर्राफ, कैलाश शर्मा, अमर बंसल, सुरेन्द्र जग्गा, प्रदीप टिबड़ेवाल, दिनेश अग्रवाल, प्रमोद टिबड़ेवाल, प्रदीप पहाडिय़ा, मयंक पारीक सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।