January 22, 2025

आज 91 लोगों को उपलब्ध करवाई ऑक्सीजन गैस

Faridabad/Alive News: उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों को ऑक्सीजन गैस उपलब्ध करवाने का कार्य लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को 91 लोगों को ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध करवाए गए। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिन में ऑक्सीजन गैस की मांग में कमी आई है।

उन्होंने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी की टीम के द्वारा लोगों को अच्छी तरह से वितरण किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि फरीदाबाद जिले मे पर्याप्त मात्रा मे आक्सीजन गैस उपलब्ध है जिसको भी ऑक्सीजन की आवश्यकता है वह सरकार द्वारा जारी पोर्टल oxygenhry.in पर अपना पंजीकरण करवा सकता है।

फरीदाबाद जिले जरूरतमंद को आक्सीजन गैस की आपूर्ति का कार्यभार नोडल अधिकारी एसडीएम बल्लभगढ़ अपराजिता को बनाया हुआ है। जिनकी देखरेख मे प्रदीप कुमार ,खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, बल्लभगढ़, जिला रैड क्रॉस सोसाइटी, फरीदाबाद व विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की विभिन्न टीम बिना को कोताही बरते जरुरतमंदो को मांग अनुसार जल्द से जल्द आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवा रही है ।