February 26, 2025

गर्व से बोलो हमारी राष्ट्रभाषा हिन्दी है : योगेश शर्मा

Faridabad/Alive News : धीरज नगर स्थित मानव संस्कार पब्लिक स्कूल में अपने वजूद को तरसती हमारी मातृभाषा हिंदी की महत्वता पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के सभी छात्रों के साथ ही अध्यापकों ने भी बढ़ चढक़र भाग लिया।

कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों ने हिंदी भाषा का हमारे जीवन में क्या अहमियत है वह बखूबी दर्शाया। इस मौके पर सभी ने हिंदी को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

वहीं संस्था के महाप्रबंधक योगेश शर्मा ने कहा कि गर्व से कहो कि हिंदी हैं हम, अंग्रेजी बोलना एक भाषा है ज्ञान नहीं। हमें अपनी मातृभाषा को अधिक से अधिक प्रोत्साहन देना चाहिए ताकि हम अपने वजूद को कभी ना भूलें हमेशा गर्व से कहें कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है।