Faridabad/Alive News: 10 से 12 मार्च तक चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के प्रांगण में हरियाणा कृषि विकास मेले का आयोजन किया गया जिसमें फरीदाबाद जिले के 18 किसानों ने उत्कृष्ट कार्यो के लिए सरकार द्वारा सम्मान प्राप्त किया। सरकार द्वारा प्रशस्ति पत्र व पारितोषिक पाकर किसान गौरान्वित महसूस कर रहें है। इन किसानों ने जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है व जिले के अन्य किसानों के लिए एक मिसाल पेश की है।
हरियाणा सरकार द्वारा चुने गये किसानों में कृषि के साथ-साथ पशुपालन, बागवानी, मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन के क्षेत्र में विशेष योगदान को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के द्वारा मेले में 12 मार्च को सम्मानित किया। इसमें राज्य स्तरीय पुरस्कार मुकेश कुमार यादव, पुत्र राम सरन गांव मंझावली को दिया गया। जिसकी धनराशि 3 लाख रुपये थी। इसके साथ-साथ सान्तवना पुरूस्कार जागेराम पुत्र ,दयाराम गांव मंधावली, ठाकरदास , बुचा सिंह गांव षाहबाद, मितेष कुमार दलाल पुत्र , गोविन्दराम दलाल गांव प्याला, चन्द्रपाल पुत्र , पूरन सिंह गांव मोहना, मनोज, रविन्द्र गांव षाहजहाँपुर, षिव दत्त शर्मा, मोहन लाल गांव हीरापुर, अनिल कुमार, रिशीपाल गांव दयालपुर, गंगाराम , भीम सिंह गांव अटेली, अमरचन्द ,गंगादान गांव मंझावली, कमल , पीताम्बर गांव घुरासन, मनोज कुमार , चतर लाल गांव घरोरा, देवेन्द्र, ग्यासी गांव अलीपुर, अजय कुमार, राम महर गांव चिरसी, सूरजसिंह , सरदार सिंह गांव बहादुरपुर, हुकुमसिंह लाम्बा, साहब सिंह गांव जवां, जगेष त्यागी, इन्दर सिंह गांव घरोरा, नरेष कुमार, खचेड़ू गांव फिरोजपुर कलां।
उप कृषि निदेशक डॉ. पवन कुमार शर्मा ने फरीदाबाद जिला के इन किसानों की इस उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए कहा कि यदि हम वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप बदलाव करके कृषि कार्य करेंगे तो सरकार हर कदम पर ऐसे प्रगतिशील किसानों की सहायता करेंगी। किसान अपनी आमदनी बढाने के लिए अग्रसर होगे तो सरकार को ऐसे प्रगतिशील किसान अपने समर्थन और मार्गदर्षन के लिए उनके साथ खड़ी है। साथ ही उप निदेशक महोदय ने अन्य किसानों से भी अनुरोध किया है कि वो भी इस तरह से अपने आप को सबल बनाये जिससे उनका नाम भी जिले का मान बढ़ाने में अपना योगदान दे सके।