November 15, 2024

एक ही कॉलेज में सालों से जमे प्रोफेसरों के होंगे ऑनलाइन तबादले

उच्चतर शिक्षा विभाग ने सहायक प्रोफेसरों की ऑनलाइन स्थानांतरण नीति का ड्राफ्ट जारी कर दिया है। 15 अप्रैल तक आपत्तियां एवं सुझाव दिए जा सकेंगे।

Chandigarh/Alive News : सरकारी स्कूलों के बाद अब कॉलेजों में भी ऑनलाइन तबादले होंगे। उच्चतर शिक्षा विभाग ने सहायक प्रोफेसरों की ऑनलाइन स्थानांतरण नीति का ड्राफ्ट जारी कर दिया है। 15 अप्रैल तक आपत्तियां एवं सुझाव दिए जा सकेंगे। एक ही कॉलेज में पांच साल से जमे सभी एसोसिएट प्रोफेसर को स्थानांतरित किया जाएगा।

प्राध्यापकों को प्रथम विकल्प जोन-1 के महाविद्यालयों (ग्रामीण एवं दुर्गम) तथा दूसरा विकल्प जोन-2 के महाविद्यालयों के लिए देना होगा। एसोसिएट प्रोफेसरों को हर साल 15 मई तक ऑनलाइन विकल्प देना पड़ेगा। इसके बाद 30 जून तक स्थानांतरण आदेश जारी कर दिए जाएंगे। तबादलों के लिए कुल 83 अंक रखे गए हैं जिसमें अधिकतम अंक लेने वाले सहायक प्रोफेसर स्थानांतरण के हकदार होंगे। आयु के लिए 58 अंक रखे गए हैं।