November 16, 2024

समाधान शिविर में 532 लोगों की मौके पर की समस्या दूर

Faridabad/Alive News: जिला प्रशासन द्वारा आमजन की शिकायतों पर सुनवाई के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय तथा उपमंडल स्तर पर आयोजित समाधान शिविरों में 10 जुलाई तक कुल 993 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। 532 शिकायतों का समाधान अब तक किया जा चुका है।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि बची शिकायतों में से कुछ शिकायतें नीतिगत मामलों से जुड़ीं हैं, जिनको समाधान के लिए मुख्यालय भेजा गया है। साथ ही जिला स्तर की बची हुई शिकायतों के जल्द समाधान के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं।

बुधवार को सेक्टर-12 में आयोजित समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद शर्मा ने नागरिकों की 46 समस्याएं सुनी तथा 28 समस्याओं का मौके पर ही समाधान कराया। इस दौरान डीसीपी सेन्ट्रल जसलीन कौर, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सरफराज़ खान सहित ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य वजीर सिंह डागर शिविर में मौजूद रहे।