December 27, 2024

फार्म 6 जमा कराए बिना निजी स्कूलों ने बढ़ाई फीस, पढ़िए खबर

Faridabad/Alive News: हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने कहा है कि सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों को फार्म-6 पर वर्तमान शिक्षा सत्र में ली जा रही व आगामी शिक्षा सत्र में ली जाने वाली प्रस्तावित फीस का ब्यौरा, टीचर को दी जा रही सैलरी व अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी 31 जनवरी तक फॉर्म 6 में भरकर शिक्षा निदेशक पंचकूला व जिला शिक्षा अधिकारी को जमा कराना होता है। शिक्षा निदेशक सभी ब्यौरे की जांच पड़ताल करता है शिक्षा निदेशक से मंजूरी मिलने के बाद ही निजी स्कूल संचालक आगामी शिक्षा सत्र में फीस बढ़ा कर वसूल कर सकते हैं मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा व लीगल एडवाइजर एडवोकेट बी एस बिरदी ने कहा है कि प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों ने अभी तक फॉर्म 6 जमा कराया नहीं है।

उसके बाद भी वे आगामी शिक्षा सत्र 2024- 25 के लिए किए जा रहे नए दाखिलों में ट्यूशन फीस व अन्य गैर कानूनी फंडों में बेतहाशा फीस वृद्धि करके फीस वसूल रहे हैं। इसके अलावा बढ़ाई गई फीस का नोटिस पेरेंट्स को भेज कर उसको शीघ्र जमा कराने को कह रहे हैं। इससे पेरेंट्स में काफी नाराजगी है मंच का आरोप है कि स्कूल प्रबंधक पिछले कई शिक्षा सत्रों से इसी प्रकार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं मंच ने इसकी शिकायत कई बार शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री, शिक्षा निदेशक व चेयरमैन फीस एंड फंडस रेगुलेटरी कमेटी (एफएफआरसी) कम मंडल कमिश्नर फरीदाबाद से की है । लेकिन स्कूल प्रबंधकों की सशक्त लाबी व उनको जन प्रतिनिधियों द्वारा दिए जा रहे संरक्षण के चलते दोषी स्कूलों के खिलाफ कोई भी उचित कार्रवाई आज तक नहीं की गई है मंच ने एक बार फिर मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर दोषी स्कूलों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की ।

मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ओपी शर्मा, संरक्षक सुभाष लांबा ने पैरंट एसोसिएशन व सभी अभिभावकों से कहा है कि वे प्राइवेट स्कूलों की फीस वृद्धि व उनके द्वारा की जा रही । प्रत्येक मनमानी का खुलकर विरोध करें और जिले के सांसद व सभी विधायकों से मिलकर स्कूलों की मनमानी की शिकायत करें अगर जन प्रतिनिधि पेरेंट्स की मदद नहीं करते हैं तो आगामी चुनाव में उनको सबक सिखाएं।