Chandigarh/Alive News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा नए राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूलों में ठेके पर चतुर्थ श्रेणी स्टाफ रखने के मामले पर वाद- विवाद बढ़ने के बाद शिक्षा विभाग ने अपने फैसले में बदलाव किया है। शिक्षा विभाग का फैसला बदलने के बाद स्कूलों में होने वाले चतुर्थ श्रेणी स्टाफ की भर्ती अब निजी कंपनियां के जरिये नहीं होगी। इस मामले की जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र के माध्यम से दी है।
बता दें, कि इससे पहले विद्यालय शिक्षा बोर्ड के निदेशक ने आदेश जारी किया था कि सभी मॉडल संस्कृति स्कूलों में डीसी रेट पर एक चौकीदार, एक माली, एक सफाई कर्मचारी कम हाउस कीपर नियुक्ति किए जाएंगे। जिसके बाद इस मामले पर विवाद बढ़ने लगा और निदेशालय को अपना फैसला वापस लेना पड़ा है।