January 25, 2025

निजी बस चालक नहीं कर रहे नियमों का पालन

Faridabad/Alive News : कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए हरियाणा सरकार ने हरियाणा रोडवेज के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए है। लेकिन निजी बस चालकों द्वारा जारी निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है।

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हरियाणा सरकार ने निजी और सार्वजनिक दोनों बसों में केवल 50 फीसदी सीटे भरने के निर्देश जारी किए हैं। लेकिन निजी बस चालकों द्वारा सरकार के जारी निर्देशों का ठीक से पालन होता दिखाई नहीं दे रहा। बस चालक सुरक्षित हरियाणा लॉकडाउन नियमो की अवहेलना करते हुए तय सीमा से अधिक सवारियां ले जा रहे हैं। बसों में अगर ऐसे ही सुरक्षित हरियाणा लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना होती रही तो प्रदेशवासियों को संक्रमण का अधिक भयावह रूप देखने को मिल सकता।

संबंधित मामले में हरियाणा रोडवेज बल्लभगढ़ बस स्टैंड के ड्यूटी इंचार्ज हरि सिंह ने बताया कि हरियाणा रोडवेज की बसों में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ रूट के बंद होने से और सवारियों की संख्या कम होने के कारण कुछ बसों को बंद कर दिया गया है। बसों के बंद होने के कारण अधिकांश यात्री निजी बसों का रुख कर रहे है।