December 23, 2024

गणतंत्र दिवस पर कैदियों को मिलेगी 3 महीने की विशेष छूट

Chandigarh/Alive News: हरियाणा सरकार ने गणतंत्र दिवस पर राज्य में सजा भुगत रहे कैदियों को विशेष छूट दी है। जिन अपराधियों को आजीवन कारावास 10 वर्ष या इससे अधिक अवधि की सजा हुई है। उन्हें 90 दिन में 5 वर्ष से ऊपर, 10 वर्ष से कम की सजा सुनाई गई है 60 दिन और जिनको 5 वर्ष से कम की सजा सुनाई गई है। उन्हें 30 दिन की छुट्टी की जाएगी। जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस को कारगर से पैरोल और फरलोह पर आए सभी अपराधियों को यह छूट भी दी जाएगी। बशर्ते वे अपने निर्धारित समय पर संबंधित कारागार में आत्मसमर्पण करते हैं तो उस स्थिति में खरवास के बचे हुए समय में यह छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन अपराधियों को हरियाणा में अपराधिक न्याय क्षेत्र के न्यायालय द्वारा दोषी ठहराया गया है लेकिन हरियाणा के बाहर जेलों में अपनी सजा काट रहे हैं वह भी है छूट प्राप्त करने के हकदार होंगे।