January 16, 2025

प्रधानाचार्यों को प्रशासनिक दक्षता तथा मानव संसाधन प्रबंधन में दक्ष होना आवश्यक : रितु चौधरी

Faridabad/Alive News : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी 3 में हरियाणा विद्यालय शिक्षा अधिकारी संगठन फरीदाबाद के तत्वावधान में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्यों व नव पदोन्नत प्रधानाचार्यों के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी रहे जबकि अध्यक्षता हरियाणा विद्यालय शिक्षा अधिकारी संगठन के जिला अध्यक्ष सतेन्द्र सौरोत ने की।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती चौधरी ने नव पदोन्नत प्रधानाचार्यों को प्रशासनिक दक्षता प्राप्त करने के साथ-साथ मानव संसाधन का प्रबंधन सीखने और अपने आप को तकनीकी रूप से अद्यतन करने की सलाह दी। एच. एस.ई.ओ.ए. के जिला अध्यक्ष सतेन्द्र सौरोत ने सभी सेवानिवृत प्रधानाचार्यों को सेवानिवृति उपरांत स्वस्थ रहकर समाज के लिए हितकर कार्य करने का निवेदन किया तथा नए प्रकार के जीवन की चुनौतियों से सफलता पूर्वक निपटने की शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने एच. एस.ई.ओ.ए. के पदाधिकारियों का परिचय कराया। जिनमें संरक्षक जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष मनदीप कौर तथा धीरज सौरोत, महासचिव रवीन्द्र मनचंदा, संयोजक करणपाल, संगठन सचिव सीमा शर्मा, अंकेक्षक नीलम कौशिक, वित्त सचिव जय प्रकाश, प्रेस सचिव ज्योति मंगला, संयुक्त सचिव समयपाल सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर संबोधित करने वालों में एच. एस.ई.ओ.ए. के प्रदेश सचिव अशोक त्यागी, खंड शिक्षा अधिकारी बलबीर कौर एवं मनोज मित्तल, सेवानिवृत प्रधानाचार्य लालाराम शर्मा, सुधीर सेठी, लोकेश त्यागी, सुनीता गुप्ता, आशा गिरधर, शिव करण, राकेश भाटिया व नव पदोन्नत प्रधानाचार्य डॉ कृष्ण कांत उपाध्याय, सरदार जगत सिंह, वीरपाल सिंह, वीरेश कुमार आदि प्रमुख रूप से रहे। मंच संचालन डॉ सीमा शर्मा व नीलम कौशिक ने संयुक्त रूप से किया।