December 21, 2024

मधुमक्खियों के हमले से प्रिंसिपल सहित 200 घायल

Palwal/Alive News: पलवल शहर के हथीन शहीद नायक राजेंद्र सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नए सेशन के पहले ही दिन मधुमक्खियों ने हमला कर स्कूल के प्रिंसिपल और एक लेक्चरर समेत 50 से 60 बच्चों को घायल कर दिया। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहीं दो अध्यापकों की हालत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली सफदरजंग के लिए रेफर कर दिया गया।वहीं विद्यालय की कार्यकारी प्रिंसिपल सत्यवती देवी ने बताया कि आज स्कूल में नए शिक्षा सत्र का पहला दिन था। इसके लिए हवन की तैयारी की जा रही थी।

तमाम बच्चे नई फैशन की तैयारियों में जुटे हुए थे, तभी स्कूल से बाहर लगे पीपल के पेड़ पर लगे बड़ी मधुमक्खियों के छत्ते ने अचानक से स्कूल परिसर में मौजूद लोगों पर हमला कर दिया। जिसमें मधुमक्खियों ने खुद प्रिंसिपल के अलावा स्कूल के लेक्चरर संदीप सिंह को काफी मधुमक्खियों ने एक साथ काट लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। पहले हथीन सीएससी ले जाया गया वहां से हालत ज्यादा बिगड़े हुए होने के कारण जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से भी उन्हें दिल्ली सफदरजंग के लिए रेफर कर देना पड़ा। स्पष्ट तौर पर मधुमक्खियों के उड़ने का कोई कारण सामने नहीं आया माना जा रहा है।

किसी ने मधुमक्खियों के छत्ते पर किसी ने पत्थर मार दिया होगा। जिससे वे बिचड़ गई और उन्होंने विद्यालय में मौजूद लगभग 200 विद्यार्थियों के अलावा कुछ अभिभावक और टीचिंग स्टाफ के ऊपर हमला कर दिया था।