December 26, 2024

प्रिंस स्कूल के छात्राओं ने चलाया सफाई अभियान

Faridabad/Alive News : नंगला रोड़ स्थित प्रिंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत रैली निकाली। रैली का शुभांरभ स्कूल के प्रबंधक राजकुमार भारद्वाज ने सफाई करके किया।

स्वच्छ अभियान मिशन में स्कूल के प्रंबधक, अध्यापक, छात्र-छात्राओं तथा कर्मचारियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और अपना पूरा सहयोग दिया। छात्र-छात्राओं ने आस-पास के क्षेत्रो में सफाई करके लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया साथ ही जोरदार नारें लगाकर लोगों को मिशन का हिस्सा बनने के भी लिए प्रेरित किया।

स्थानीय विधायक नगेंद्र भड़ाना ने अपनी ओर से कचरा वाहन भेजकर अपना पूरा सहयोग दिया और स्वच्छ अभियान मिशन का हिस्सा बने। स्कूल की प्रिंसिपल पूनम भारद्वाज ने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का संदेश देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।