December 25, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी को मिली बम से उड़ाने की धमकी

Lucknow/Alive News : टि्वटर पर दीपक शर्मा नाम के अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है। इसकी जानकारी से पुलिस में हड़कंप मच गया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार इसी ट्विटर अकाउंट से कई आपत्तिजनक ट्वीट भी किए है। इन सभी ट्वीट को यूपी 112 के अधिकारियों ने संज्ञान में लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। जिसके बाद उच्चाधिकारियों ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी है। जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच की कई टीमें छानबीन में जुटी हैं और कुछ सुराग भी हाथ लगे हैं।

बता दें, कि यह फली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मरने की धमकी मिली है। बल्कि इससे पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट किए जा चुके हैं। जिस पर पुलिस ने मुकदमे दर्ज करने के साथ ही कई आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भी भेजा है।