January 27, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने की समीक्षा बैठक कर ब्लैक फंगस का लिया संज्ञान

New Delhi/Alive News: कोरोना के गहराते संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में ऑक्सीजन और दवा की उपलब्धता और आपूर्ति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने देश में कुछ स्थानों पर ब्लैक फंगस से संक्रमण मामले पर संज्ञान लिया। पीएम ने कहा कि भारत का फार्मा सेक्टर काफी जीवंत है और दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार लगातार उनके संपर्क में है।

अधिकारियों ने पीएम मोदी को बताया कि देश में कोविड की पहली लहर के चरम के मुकाबले अब ऑक्सीजन की आपूर्ति तीन गुना ज्यादा है। कारोना के इलाज में उपयोगी रेमडेसिविर सहित अन्य दवाओं का उत्पादन भी बढ़ाया गया है। राज्यों को पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि कोविड प्रबंधन के साथ-साथ कुछ स्थानों पर म्यूकरमायकोसिस (ब्लैक फंगस) की भी केंद्र सरकार सक्रियता से निगरानी कर रही है। 

इसके साथ ही उन्हें बताया गया कि राज्यों को अच्छी मात्रा में दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। पीएम को यह भी अवगत कराया गया कि पिछले कुछ हफ्तों में रेमडेसिविर सहित सभी दवाओं के उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में कहा कि राज्यों को समयबद्ध तरीके से वेंटिलेटर को संचालन योग्य बनाना चाहिए तथा निर्माताओं की मदद से तकनीकी, प्रशिक्षण के मुद्दे को सुलझाना चाहिए।