December 23, 2024

प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग देकर मनाई गाँधी जयंती

New Delhi /AliveNews: कल महात्मा गाँधी की 154 जयंती है। ऐसे में आज स्वच्छता अभियान देशभर में चलाया गया है। जिसमे देश के नेता और मंत्रियो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने 1 अक्टूबर को इस अभियान की पूरी तैयारी करते हुए अभियान का आगाज कर लिया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी झाड़ू लगते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। बता दें कि इस बार मोदी ने स्वच्छ भारत के साथ-साथ स्वस्थ भारत पर भी अपना जोर दिया है।

साथ ही प्रधानमंत्री ने इस वीडियो को साँझा करते हुए एक कैप्शन भी दिया है। जिसमे लिखा है कि “आज, जब देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, अंकित बैयनपुरिया और मैंने भी वही किया! केवल स्वच्छता के अलावा, हमने इसमें फिटनेस और खुशहाली को भी शामिल किया है। यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत की भावना के बारे में है!”

कई केंद्रीय मंत्री और राज्यों के सीएम इस अभियान के तहत सड़कों पर उतरे हैं और स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग दे रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,  गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी समेत कई नेताओं ने झाडू उठा लिया है।