Faridabad/Alive News: रविवार को बल्लभगढ़ में मंदिर के एक पुजारी के साथ पडोसी मुसलमानों द्वारा मार-पीट की गई। कारण पूछने पर सामने आया कि पंडित के द्वारा कुछ पेड़ लगाये गए थे। पड़ोस में रहने वाले शेर खान की बकरियां पंडित द्वारा लगाए पेड़ खाने लगी तो पंडित ने बकरियों को भगा दिया। जिससे गुस्से में आकर शेर खान की मां ने पंडित पर अचानक चप्पल और लात- घूसों से हमला बोल दिया। जिसमें पंडित गंभीर रूप से घायल हो गया। आस पास मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया। इसके बाद सेक्टर 58 थाने में मामला दर्ज कर पंडित ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई।
पुलिस को दी शिकायत में सीजन दास पुजारी ने बताया कि वह सुबह साफ- सफाई कर पूजा-पाठ करने के लिए और आरती के लिए लाउड स्पीकर बजाने लगा तो पड़ोस में रहने वाले शेर खान आये और उनके बेटे द्वारा पंडित सीजन दास को स्पीकर बंद करने के लिए धमकी देने लगे। तब पंडित ने स्पीकर बंद नहीं किया तो शेर खान ने अपनी बकरी का सहारा लेते हुए पंडित से झगड़ा करने की योजना बनाई और पंडित द्वारा लगाए पौधों पर अपनी बकरी चरने के लिए छोड़ दी।
पंडित ने तब बकरी को भगाया तो तुरंत शेर खान की माँ फत्तो और उसके बेटे ने चप्पलों से पंडित पर हमला बोल दिया। पंडित ने चीख – पुकार की तो स्थानीय लोग भाग कर पंडित की जान बचाने के लिए आये।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पंडित सीजन दास काफी लम्बे समय से यहाँ में पूजा- पाठ कर रहे है। लेकिन अचानक ही शेर खान और उनकी माँ ने पंडित को पहले धमकी दी कि ये बकरी यही रहेंगी। ये मंदिर यहाँ से हटा दो। पंडित ने जब इस बात का विरोध किया तो उन पर हमला कर दिया गया।