January 23, 2025

मॉक ड्रिल से परखी गई कोरोना से निपटने की तैयारी

Faridabad/Alive News: जिले में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए बीके अस्पताल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल का आयोजन पीएमओ सविता यादव के नेतृत्व में हुआ, इस दौरान मरीज के इलाज की प्रैक्टिस के साथ साथ ऑक्सीजन प्लांट सहित अन्य व्यवस्थाओं की जांच की गई।

जिले में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। प्रतिदिन मामले बढ़ रहे हैं, मास्क अनिवार्य होने के बाद भी लग लापरवाही बरतते दिखाई दे रहे हैं। नतीजन मामलों में बढ़ोतरी जाती है। सोमवार को 44 कोरोना संक्रमित मिलने से संख्या 266 हो गई है। 4 मरीज प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती है, 262 मरीजों को होम आइसोलेशन पर रखा गया है। 40 मरीजों को स्वस्थ घोषित कर दिया गया।

अस्पताल में हुई मॉक ड्रिल
सोमवार को पीएमओ सविता यादव के नेतृत्व में बीके अस्पताल में मॉक ड्रिल का आय़ोजन किया गया। सुबह 12 ने से 12:30 तक डमी रोगी को अस्पताल पहुंचाने और इलाज से पहले की प्रक्रिया की प्रैक्टिस की गई। पीपीई किट पहने नर्सिंग स्टाफ ने शुगर, बीपी और ऑक्सीजन सहित अन्य प्राथमिक जांच की। लेवल कम होने पर डमी मरीज को ऑक्सीजन लगाई गई। इसके अलावा निजी अस्पताल प्रबंधकों ने डॉक्टर, एम्बुलेंस और ऑक्सीजन संबंधित जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी। मरीजों के इलाज के लिए 96 बेड का अस्पताल आरक्षित किया गया है। मंगलवार को भी मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।