December 25, 2024

पंचायतों में बढ़ते और घटते लिंगानुपात के आंकड़ों की सूची करें तैयार: उपायुक्त

Faridabad/Alive News: उपायुक्त विक्रम ने कहा कि गर्भ में कन्या भ्रूण हत्या हमारे समाज पर एक कलंक है और इसका जड़मूल से उन्मूलन करने के लिए सक्रियता से प्रयास करने चाहिए।

उपायुक्त विक्रम ने डिप्टी सीएमओ डॉ. गजराज को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कन्या भ्रूण हत्या व लिंग जांच करने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही करें। पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारी मिल कर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करें।

अवैध लिंग जांच में लिप्त अपराधियों को पकड़ने के लिए जन सामान्य की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुखबिर योजना लागू की गई है, इसके अंतर्गत गुप्त तरीके से इस कार्य में लगे लोगों की सूचना देकर रंगे हाथों पकड़ने के लिए एक मुखबिर, एक मिथ्या ग्राहक और एक सहायक की टीम मिलकर योजना बनाकर कार्य करती है।

उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में बढ़ते और घटते लिंगानुपात के आंकड़ों की सूची बनाकर लगायी जाए। जहां लिंगानुपात का आंकड़ा सबसे कम हो वहां विभाग द्वारा जांच कराई जाए। गर्भवती महिलाओं को व उनके परिवारों को भ्रूण हत्या को रोकने के बारे में जागरूक करें।