November 22, 2024

कांवड़ियों के सुगम व सुरक्षित आवागमन के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू

Faridabad/Alive News: श्रावण माह के मद्देनजर कांवड़ियों की सुविधा के लिए उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक की और ट्रैफिक सामान्य बनाए रखने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-2 दिल्ली-मथुरा रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था अधिक होती है। इसके अलावा राष्ट्रीय मार्ग पर कोई भी कांवड़ शिविर नहीं लगाया जाएगा।

उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र के मुख्य मार्गों, जहां से जल लेकर कावड़िए अपने गंतव्य स्थानों तक जाते हैं, उनकी उचित मरम्मत सुनिश्चित करें। कांवड़ शिविर के दोनों तरफ लाइटों का प्रबंध, साफ़-सफाई, शिवरों को सेनेटाइज्ड तथा सीसीटीवी का भी प्रबंध हो। कांवड़ शिविर मुख्य सड़क से कम-से-कम 5 मीटर की दूरी पर होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कावड़ियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए चिन्हित जगाओ पर एम्बुलेंस की वयवस्था हो। चिन्हित जगहों पर जहाँ सड़क में जलभराव होते हों, वहां टैंकर खड़े करें ताकि जलभराव को रोका जा सके। बैठक में एडीसी मोह्हमद इमरान रजा, सीटीएम नसीब कुमार, तहसीलदार नेहा सहारन, तहसीलदार भूमिका लाम्बा, डीएचबीवीएन से उर्मिला ग्रेवाल सहित कई अधिकारीगण मौजूद रहे।